हिरोशिमा की पीड़ा – अटल बिहारी वाजपेयी | Hiroshima Ki Peeda – Atal Bihari Vajpayee
किसी रात कोमेरी नींद अचानक उचट जाती हैआँख खुल जाती हैमैं सोचने लगता हूँ किजिन वैज्ञानिकों ने अणु अस्त्रों काआविष्कार किया थावे हिरोशिमा-नागासाकी के भीषणनरसंहार के समाचार सुनकररात को कैसे सोए होंगे? दाँत में फँसा तिनका,आँख की किरकिरी,पाँव में चुभा काँटा,आँखों की नींद,मन का चैन उड़ा देते हैं। सगे-संबंधी की मृत्यु,किसी प्रिय का न रहना,परिचित …