HomePoetsप्रदीप - Pradeepमेरे जीवन के पथ पर – प्रदीप | Mere...

मेरे जीवन के पथ पर – प्रदीप | Mere Jeevan Ke Path Par – Pradeep

- ADVERTISEMENT -

मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन
पूनम की चाँदनी
कौन
पूनम की चाँदनी
मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन
पूनम की चाँदनी
अरे
मधुर-मधुर मन भाई
ये कौन
नहीं
मधुर-मधुर मन भाई
पूनम की चाँदनी
मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन
पूनम की चाँदनी

धीमे-धीमे मेरी कुटी में
इठलाती हुई बलखाती हुई
चुपचाप कहीं से आई
ये कौन
चुपचाप कहीं से आई
पूनम की चाँदनी
मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन
पूनम की चाँदनी

कौन परी ये स्वर्ग से उतरी
बड़ी लाज भरी मेरे आस-पास
खेलन लागी रस-रंग रास
पल-पल ले कर अंगराई
ये कौन
पल-पल ले कर अंगराई
पूनम की चाँदनी
मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन
पूनम की चाँदनी
तुम कौन
पूनम की चाँदनी

- Advertisement -

Subscribe to Our Newsletter

- Advertisement -

- YOU MAY ALSO LIKE -