सूरज की किरणें आती हैं,सारी कलियाँ खिल जाती हैं,अंधकार सब खो जाता है,सब जग सुन्दर हो जाता है चिड़ियाँ गाती हैं मिलजुल कर,बहते हैं उनके मीठे स्वर,ठंडी-ठंडी हवा सुहानी,चलती है जैसी मस्तानी ये प्रातः की सुख बेला है,धरती का सुख अलबेला है,नई ताज़गी नई कहानी,नया जोश पाते हैं प्राणी खो देते हैं आलस सारा,और काम […]